
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाया है। सरकार ने वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार ने सभी पेट्रोल पंपों को 25 अक्टूबर से पेट्रोल-डीजल केवल उन्हीं ड्राइवरों को उपलब्ध कराने को कहा है जिनके पास अपने वाहनों के लिए वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र है।
विभाग वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर रहा है कि यदि उनके पास वैध पीयूसीसी नहीं है, तो वे एक सप्ताह में इसे प्राप्त कर लें, अन्यथा उनका पंजीकरण प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया जाएगा।