कोरोना के 2 फीसद से कम मरीज ही आईसीयू में

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, किंतु इसमें से 95 फीसद मरीजों को विशेष देखभाल की जरूरत नहीं पड़ रही है। लगभग 5 फीसद मरीज ही ऐसे हैं जिन्हें आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्ट या वेंटिलेटर (ICU, oxygen support or ventilator) पर रखा गया है। विशेष देखभाल में भी वेंटिलेटर पर रखे गए मरीज केवल 0.35 फीसद से भी कम हैं। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि ऐसे गंभीर मरीजों की बेहतर देखभाल हो और कोरोना वायरस (Corona Virus) से मृत्यु होने वाले आंकड़े को कम किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोरोना के मरीजों के बेहतर प्रबंधन के कारण भारत में उनके इलाज में समस्या नहीं आई है।