
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन (Noida District Administration) सतर्क हो गया है। एक तरफ जहाँ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की रैंडम जांच कर रही है, वहीं आज नोएडा के जिला प्रशाासन ने शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों (Wedding ceremonies and other events) में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी है। डीएम सुहास एलवाइ का कहना है कि अब शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शमिल हो सकेंगे। अगर किसी ने भी इस नियम को तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि अभी कोरोना का खतरा नहीं टला है। जिले में निरंतर कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही मार्केट और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। सार्वजनिक स्थानों और व्यावसायिक संस्थानों में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। सभी लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए बार-बार हाथों को धोएं।