20 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग चालू!

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते, इस समय ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping)  बंद है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और पेटीएम मॉल जैसी ऑनलाइन रिटेल कंपनियां 20 अप्रैल के बाद अपना कारोबार पूरी तरह से चालू करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि सरकार ने यह साफ नहीं किया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों को सभी तरह के सामान बेचने की इजाजत होगी या सिर्फ जरूरी सामान की। इसको लेकर ये कंपनियाँ असमंजस में हैं और गृह मंत्रालय (Home Ministry) के स्पष्टीकरण के इंतजार में हैं।