![News15-Recovered](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/04/News15-Recovered-696x497.jpg)
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) की वजह से ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences)’ (Oscar) ने यह घोषणा की है कि आने वाले ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सिर्फ ऑनलाइन (Online) प्रसारण वाली फिल्मों को ही जगह मिलेगी। पुरस्कार समारोह को आयोजित करने वाले आयोजकों ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी ने अकादमी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है, क्योंकि इसकी वजह से सिनेमाघरों (Theaters) में ताले लग गए हैं। अकादमी के अधिकारी ने यह भी कहा है कि जब सरकारी आदेश के मुताबिक सिनेमाघर खोले जाएंगे, तब एक तारीख भी तय की जाएगी, जिसके बाद से यह नियम लागू नहीं होगा।