ओएनजीसी पहली बार घाटे में

सार्वजनिक उपक्रम ओएनजीसी को जनवरी से मार्च 2020 तक 3,098 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन महीनों में कंपनी को इतना घाटा हुआ है। साल भर पहले इसी अवधि में कंपनी को 4,240 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। तेल एवं गैस (Oil and Gas) की कीमतों में गिरावट की वजह से कंपनी के निवेश पर लगे बट्टे के चलते यह घाटा हुआ है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने खाते में प्रावधान किया हुआ था। अगर इस प्रावधान को हटा दिया जाए तो कंपनी फायदे  में रही। ओएनजीसी ने उम्मीद जताई है कि सरकार देश में गैस की कीमतों को मुक्त करने की दिशा में जल्द ही कोई कदम उठाएगी।