14 फरवरी को पेश करेंगे केजरीवाल अपना रिपोर्टकार्ड

kejriwal-and-sisodia

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनका मंत्रिमंडल उस दिन एक सार्वजनिक समारोह में जनता के सवाल और सुझाव सुनेगा.केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगी मंत्री फोन पर भी सवाल सुनेंगे और समारोह में पिछले एक साल में हासिल उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगे और अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. समारोह स्थल अभी तय नहीं हुआ है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘14 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हमारी कैबिनेट फोन पर भी लोगों के सवाल और सुझाव सुनेगी.’’मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘‘आम आदमी की सरकार 14 फरवरी को एक साल पूरा कर रही है. मेरी कैबिनेट एक साल में किये गये कामकाज का लेखाजोखा उस दिन जनता के सामने पेश करेगी.’’