दिल्ली में मोमोज खाने से एक लोग की मौत

लोगों को मोमोज (momos) खाना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा एक मामला एम्स (AIIMS) में आया है। जहाँ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (postmortem report) में पाया गया कि एक आदमी के गले में मोमोज फंस गया और उसकी मौत हो गई। एम्स के फॉरेंसिक विभाग (forensic department) के एचओडी डॉक्टर सुधीर गुप्ता (HOD Dr Sudhir Gupta) ने कहा कि पब्लिक के लिए यही संदेश है कि मोमोज चबाकर खाएँ। इसे निगलने की कोशिश न करें, वरना यह खतरनाक हो सकता है। यह मैदा का बना होता है और निगलने की स्थिति में यह सांस की नली में फंस सकता है। हालांकि यह बहुत रेयर मामला है।

यह सारा मामला साउथ दिल्ली का है, जिसमें मोमोज खाते वक्त उस शख्स की जान चली गई। मोमोज खाने के बाद व्यक्ति बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उसका पोस्टमार्टम एम्स के फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने किया।