देश में लागू हो सकता है वन नेशन, वन गोल्ड प्राइस

देश में सोने की मांग हर समय बनी रहती है। इसके भाव रोज ऊपर-नीचे होते रहते हैं। साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी कीमत अलग-अलग रहती है। इससे ग्राहकों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है कि कहां से उन्हें सही कीमत पर सोना मिलेगा। इस समस्या से निपटने के लिए अब पूरे देश में में ‘एक देश, सोने की एक कीमत’ (One Nation, One Gold Price) की मुहिम जोर पकड़ रही है। इसके बाद लग रहा है कि इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जा सकता है। हमारे देश में सोना अधिकतर आयात किया जाता है। इसके बाद इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाता है, जहां इसकी कीमत अलग-अलग ज्वैलरी एसोसिएशन्स (Price fix by Jewellery Associations) तय करती हैं। इस वजह से इसकी कीमत हर जगह अलग-अलग होती है, जिससे ग्राहक इसे खरीदते समय कई बार सोचते हैं। अब ज्वैलर्स ने सरकार से वन नेशन, वन गोल्ड प्राइस लागू करने की मांग की है।