कंगना रनौत पर एक और एफआईआर दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से खबरों में हैं। मुंबई की बांद्रा कोर्ट (Bandra Court of Mumbai) ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं (ordered to file FIR)। दरअसल, उनके खिलाफ मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने एक याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि कंगना रनौत अपने भड़काऊ ट्वीट के द्वारा अक्सर बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिमों में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। कंगना पर सांप्रदायिकता को भड़काने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म के नाम पर लोगों को उकसाने का भी आरोप है। सबूत के तौर पर कंगना के ट्वीटों को अदालत में पेश किया गया है (Tweets presented in court) । अब किसी भी समय मुंबई पुलिस कंगना से पूछताछ कर सकती है। अगर कंगना के खिलाफ दिखाए गए सबूत सही साबित होते हैं, तो उन्हे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।