दिल्ली हिंसा में एक और मौत

दिल्ली के हिंसा (Delhi Riots) प्रभावित अधिकतर इलाकों में स्थिति अब सामान्य होने लगी है। हालाँकि कल फिर, हत्या का एक नया मामला सामने आया। शुक्रवार को शिव विहार (Shiv Vihar) इलाके में उपद्रवियों ने एक बुजुर्ग (Old man) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अयूब शब्बीर (Ayub Shabbir) के तौर पर हुई है। अयूब कूड़ा बीनने का काम करते थे। वे गाजियाबाद के लोनी (Loni) में स्थित नसबंदी कॉलोनी में अपने 18 साल के दिव्यांग बेटे सलमान के साथ रहते थे। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह अयूब शिव विहार में कूड़ा बीन रहे थे, इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पहले उनका धर्म पूछा, फिर पीटना शुरू कर दिया। तब तक पीटा जब तक कि वे बेहोश नहीं हो गए। गंभीर हालत में अयूब को जीटीबी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली में हुई हिंसा में अब मृतकों की संख्या 42 तक पहुँच गई है।