अभिनेता दिलीप कुमार के एक और भाई का भी निधन

बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) के एक और छोटे भाई एहसान खान का आज निधन हो गया है (One more younger brother died)। वे 92 वर्ष के थे तथा कोरोना पॉजिटिव थे। उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ ही दिनों में दिलीप कुमार के दोनोें भाईयों का कोरोना के कारण निधन हो गया है (Two younger brothers died from Corona)। अभी कुछ दिनों पहले ही 21 अगस्त को उनके एक और छोटे भाई 80 वर्षीय असलम खान का भी निधन हो गया था। वे भी कोरोना पॉजिटिव थे। दोनों ही भाई मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। दोनों भाईयों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद दिलीप कुमार को भी कोरोना वायरस से बचाने के लिए आइसोलेट कर क्वारेनटाइन कर दिया गया था।