बिहार के दरभंगा जिले में जमीनी विवाद के चलते एक महीने की बच्ची की हत्या

बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले (Darbhanga district) से हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीनी विवाद के चलते एक माह की बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। दरअसल, सिंहवारा थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में रविशंकर सिंह और रीता देवी के बीच जमीन विवाद चल रहा है। रविशंकर का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली रीता देवी और उसका बेटा अनूप कुमार घर में घुस आए और बेटी को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए।

पुलिस को सूचना देने के बाद पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर दरभंगा डीएमसीएच (DMCH) अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दो महा पहले जमीन को लेकर रीता देवी और रविशंकर सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ताजा घटना को पुरानी दुश्मनी से जोड़कर देख जा रहा है।