रिश्वत वसूलने के चक्कर में एक बर्खास्त सिपाही व दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अवैध कॉल सेंटर (illegal call center) में काम करने वाले एक युवक को पहाड़गंज इलाके (Paharganj locality) से अगवा कर उसे छोड़ने के लिए परिवार से पांच लाख रुपये मांगे गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर पहाड़गंज पुलिस ने जब अगवा युवक को तलाशा तो पता चला कि उसे अगवा करने वाले दिल्ली पुलिस के ही कुछ पुलिसकर्मी हैं। इस मामले में स्पेशल सेल के एक सब इंस्पेक्टर, एएटीएस के सिपाही और दिल्ली पुलिस के एक बर्खास्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि जिला डीसीपी श्वेता चौहान का कहना है कि पहाडग़ंज इलाके में अवैध कॉल सेंटर चल रहा था अभी ये साफ नहीं है पूरे मामले की तफ्तीश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।