एक बार फिर से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन पर रोक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 के मरीजों को मलेरिया (Malaria) की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (Hydroxychloroquine) और एचआईवी की दवा लोपिनवीर और रिटोनवीर देने पर फिर से रोक लगा दी है। संगठन के मुताबिक इन दवाओं से मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा है कि इन दोनों दवाओं के इस्तेमाल से यह सामने आया है कि इलाज के दूसरे मानकों की तुलना में इससे कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर में मामूली सी कमी आई है या फिर ना के बराबर कमी आई है। ऐसे में इन पर रोक लगाना ही ठीक है।