
दिल्ली से लाहौर (Delhi to Lahore) जाने वाली दिल्ली-अटारी समझौता एक्सप्रेस ट्रेन (Delhi-Attari Samjhauta Express Train) में आज के दिन ही बम ब्लास्ट हुआ था। इस बाद को आज 16 वर्ष हो गए हैं। 18 फ़रवरी 2007 को हुए बम विस्फोट ने भारत और पाकिस्तान के लोगों को हिलाकर रख दिया था। पानीपत में हुए इस धमाके में 68 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में 13 लोग गंभीर घायल हुए थे। हादसे में मारे गए 68 लोगों में से 49 की ही पहचान हो सकी है। जबकि 19 मृतक का अभी पता नहीं चला है। मृतकों के शवों को घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर गांव महराणा (Maharana) के कब्रिस्तान (Graveyard) में दफना दिया गया है।
आपको बता दें कि इस घटना में बने 8 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। यहाँ बड़ा सवाल आज भी सुलग रहा है कि आखिर वो 19 अज्ञात लोग कौन मरे हैं, जिनकी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। क्योंकि इस सफर में काफी बड़ी कागजी कार्रवाई से होकर गुजरना पड़ता है। एनआईए (NIA) ने भी इस मामले की जाँच की थी। लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।