
फिजी (Fiji) देश के प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी (PM Mahendra Chaudhry) भारतीय मूल के हैं। उन्होंने आज ही के दिन, यानी 19 मई 1999 को फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना पदभार संभाला था, किंतु 1 साल बाद ही उन्हें यह पद गंवाना पड़ा। फिजी में लेबर पार्टी (Labour Party) के नेता चौधरी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले के रहने वाले हैं। उनके पूर्वज 1902 में फिजी चले गए थे।