
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ (Prime Minister Shahbaz Sharif) के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अपनी तीन दिवसीय सऊदी यात्रा के दौरान उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब सैकड़ों तीर्थयात्रियों (pilgrims) ने मदीना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ़ चोर-चोर के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल मस्जिद-ए-नबावी (Delegation Masjid-e-Nabawi) से गुजर रहा था उसी समय ये विवादित नारे लगने लगे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक वीडियो में, सूचना मंत्री मरियम औरंगजे़ब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया था। पाकिस्तानी अख़बार के मुताबिक औरंगजे़ब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को विरोध के लिए जिम्मेदार ठहराया। समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से औरंगजे़ब ने कहा कि मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं इस भूमि का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करना चाहता। लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी समाज को बदनाम कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सऊदी अरब के अपने पहले तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सऊदी दौरे पर उनके साथ दर्जनों अधिकारी और राजनीतिक नेता आए हैं।