
आज करगिल विजय दिवस है (Today is Kargil Victory Day)। पूरे देश में करगिल के शहीदों को याद किया जा रहा है (Remembering the martyrs)। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख करगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हमने यह भी साबित कर दिया कि करगिल की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर कहा, “करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।”
जी हाँ, आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में करगिल, द्रास, बटालिक की चोटियों पर कब्जा करने की कोशिश की थी। भारत के वीर जवानों ने अपनी शहादत देकर देश की रक्षा की और इन चोटियों को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराया था। इन शहीदों की याद में देश हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है।