
देश में ओमिक्रॉन (omicron) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर आ रही है कि राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी। इसी के साथ भारत में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) में 17, राजस्थान (Rajasthan) में 9, गुजरात (Gujarat) में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक (Karnataka) में 2 केस मिले है। राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है।