देश में ओमिक्रॉन का कहर

देश में ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार (State government) तक की चिंता बढ़ा दी है। इस खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) के साथ-साथ प्रतिबंधो का ऐलान कर दिया है। ओमिक्रॉन अब-तक 21 राज्यों में फैल चुका है। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामले हैं जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) 167 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात (Gujarat) 78 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना (62), तमिलनाडु (45) में मामले हैं। यानी अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। इसमें से 241 लोग ठीक हो चुके है।