देश में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन

देश में नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के अबतक 578 मरीज मिले हैं जिसमें से महाराष्ट्र (Maharashtra) से आगे दिल्ली (Delhi) निकल गई है। यहां अब ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज हो गए हैं। आपको बता दें कि पहली बार कल नए राज्यों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। देश में अब-तक ओमिक्रॉन ने 19 राज्यों में फैल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 151 मरीज़ ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं। ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 41, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले मिले हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए हैं।