
कोरोना वायरस (corona virus) के नए संक्रमण ओमिक्रॉन (new infections omicron) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोग ओमिक्रॉन को लेकर काफी डरे हुए हैं। भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 23 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन से किसी की मौत नहीं हुई है। रविवार को एक ही दिन में 17 नए मामले सामने आए थे।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से मुंबई में 3 और पुणे में सात केस मिले हैं। पुणे में 7 ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में 6 सिर्फ एक ही परिवार के हैं। दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में 9 केस मिले हैं। सभी मामले जयपुर में मिल हैं। इनमें चार लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं और पांच उनके संपर्क में आए उनके रिश्तेदार हैं।