
तेलुगु फिल्मों (Telugu films) के मशहूर अभिनेता प्रभास (Famous actor Prabhas) के साथ बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को ओम राउत ने बहुत बड़े पैमाने पर बनाने का फैसला लिया है। यह फिल्म रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को चुना गया है, लेकिन इस फिल्म के लिए सीता का चुनाव नहीं हो पा रहा था। अंत में आदि पुरुष के लिए कृति सैनन (Kriti Sanon) को सीता के किरदार के लिए चुन लिया गया है। कृति सैनन से जैसे ही इस किरदार को निभाने के बारे में पूछा गया, उन्होंने तुरंत हाँ कर दी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी, जो सीता के रोल के लिए हीरोइन फाइनल न होने की वजह से रुकी हुई थी। इस फिल्म को बाहुबली फिल्म की तरह ही फिल्माया जाएगा। कृति सैनन अभी चंडीगढ़ में अभिनेता राजकुमार राव के साथ ‘हम दो, हमारे दो’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।