ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसैन बोल्ट का जन्मदिन

सैंट लिओ उसैन बोल्ट (Usain Bolt) का जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका में हुआ था। वह जमैका (Jamaica) के धावक और तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। उसैन बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और अपनी टीम के साथियों के साथ 4×200 मीटर रिले दौड़ में विश्व रिकॉर्डधारी हैं। उसैन बोल्ट के शिखर की चढ़ाई की शुरुआत तभी हो चुकी थी, जब उन्होंने शालेय स्पर्धाओं में भाग लेकर मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने लंबी कूद में भाग लेना शुरू कर दिया और लंबी कूद में उन्होंने अपने स्कूल के लिए ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। 2001 में बोल्ट ने दौड़ में अपने नाम का विश्व रिकॉर्ड बनाने की ठान ली और 2002 में उन्होंने कैथरीन हॉल में आयोजित वेस्टर्न चेप्स फाइनल में 200 मीटर की दौड़ को 20.3 सेकंड में रहते हुए जीत ली। 2004 में बरमूडा के हैमिल्टन में कैरिफ्ट खेलों में 200 मीटर की दौड़ को 19.93 सेकंड में पूरा कर उन्होंने वर्ल्ड जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा। लेकिन उसके बाद घुटने की चोट की वजह से बोल्ट में दौड़ने की तेजी कम हो चुकी थी। 2008 में बोल्ट ने 100 मीटर में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 100 मीटर को 9.69 सेकंड में पूरा कर लिया। बोल्ट ने बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 100, 200 मीटर में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में 9.92 और 9.85 सेकंड में दूरी तय करके फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में 200 मीटर की दौड़ को 19.19 सेकंड में पूरा किया जो रिकॉर्ड बन गया।