
आने वाले दिनों में जल्द ही एक बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कृष्णागिरी जिले (Krishnagiri district) में अंडर कंस्ट्रक्शन ओला इलेक्ट्रिक का नई EV मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट फुल स्केल पर चलने के बाद करीब 25,000 लोगों को नौकरी देगी। कंपनी के को-फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने 7 जनवरी को तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में यह जानकारी दी। भाविश ने कहा, ‘2000 एकड़ में फैली इस EV हब में मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी के अलावा वेंडर और सप्लायर नेटवर्क भी होगा। हम मिलकर तमिलनाडु और भारत को EV का वैश्विक केंद्र बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम केवल आठ महीने में तमिलनाडु में भारत की सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माण सुविधा बनाने में सक्षम हुए हैं। अगले माह से यहां उत्पादन शुरू हो जायेगा. हम इसे भी रिकॉर्ड समय में शुरू कर रहे हैं। यह केवल भारत और तमिलनाडु में ही संभव है।’