टूटेगा कंगना रनौत का दफ्तर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुसीबत में पड़ गई हैं। अभी कल ही उनके मुंबई स्थित दफ्तर को बीएमसी ने नोटिस लगाकर सील कर दिया गया था। इस नोटिस में कहा गया था कि उनरा दफ्तर अवैध तरीके से बनाया गया है (Illegal Office)। वहीं, आज बीएमसी एक बड़ी कारर्वाई करने जा रही है। बीएमसी ने कंगना के बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित दफ्तर के अवैध निर्माण को तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है (BMC will demolish Kangan’s office)। बीएमसी के अनुसार कंगना को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। 24 घंटे पूरे होने पर कारर्वाई की जाएगी। इसके लिए बीएमसी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। जब सभी कागज तैयार हो जाएंगे तो बीएमसी की टीम कंगना के अवैध दफ्तर को ध्वस्त करने जाएगी।