राजधानी दिल्ली में 13 नवंबर से लागू होगा ऑड-ईवन

राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम (odd-even system) लागू करने का फैसला किया है। यह फैसला सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में लिया। इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने सोमवार को दी। यह पाबंदी राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक रहेगी। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर कई अहम फैसले लिए है। दिवाली के बाद शहर में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा। दिल्ली में अब 6-12वीं तक सभी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। इसके साथ ही 10 और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज के लिए स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली में हर तरह के निर्माण पर पहले से ही पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक लगी हुई है।