मेघालय और नगालैंड के सीएम का शपथ ग्रहण आज

मेघालय और नागालैंड (Meghalaya and Nagaland) में आज नई सरकार बनेगी, दोनों राज्यों में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नगालैंड के नेफ्यू रियो भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज पाँचवे कार्यकाल के लिए पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

आपको बता दें कि कॉनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के सीएम बनने जा रहे हैं। इस दौरान 12 मंत्री भी शपथ लेंगे। एनपीपी से आठ विधायक, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) से दो, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और बीजेपी के एक-एक विधायक मंत्री बनेंगे।

आज का सवाल:-

कोनराड संगमा किस पार्टी के नेता हैं?

इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993