हॉरर किरदार में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

अब दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्में भी हिंदी सिनेमा के दर्शकों को लुभाने लगी हैं। ‘सैराट’ के बाद अब वर्ष 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘लपाछपी’ की हिंदी रीमेक बनने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘छोरी’ है। नुसरत भरुचा इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। अभी तक नुसरत ने कॉमेडी फिल्में ही की हैं जैसे ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’। ‘छोरी’ उनकी पहली हॉरर फिल्म होगी। मूल फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया ही इस हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे। लपाछपी फिल्म पुरानी सामाजिक मान्यताओं व प्रथाओं से जुड़ी डरावनी कहानियों पर आधारित थी। फिल्म छोरी की कहानी भी इसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस फिल्म का लेखन भी मूल फिल्म के लेखक विशाल कपूर ही कर रहे हैं। नुसरत का कहना है कि छोरी फ़िल्म का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह मेरी पसंदीदा है। इस फिल्म की कहानी सामाजिक प्रथाओं को दर्शाएगी।