
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (Leader Nupur Sharma) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फटकार लगाई है। पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा की बयानबाजी की वजह से उदयपुर (Udaipur) जैसा दुखद मामला सामने आया है। वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसका मतलब नहीं कि वो कुछ भी बोल सकती हैं। कोर्ट ने टिप्पणी की कि हमने टीवी डिबेट को देखा है। उन्होंने भड़काने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, वो शर्मनाक है। उन्हें टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।