
भारत में कोरोना के मामलों (Corona cases) में दिन-प्रतिदिन (day to day) कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 23,950 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है। इसके साथ ही 333 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है। कुल मामलों में से 96,63,382 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा 2,89,240 मामले अभी सक्रिय हैं। देश में संक्रमण से उबरने की दर 95.69 हो गई है, जबकि कोविड-19 से मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल तक 16,42,68,721 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,98,164 नमूनों की जांच कल ही की गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।