
देश में कोरोना मामलों (Corona cases) की संख्या 95.50 लाख के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,595 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो गई है। इसी दौरान 540 मौतें भी हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,39,188 तक पहुँच गया है। कुल मामलों में से फिलहाल 4,16,082 सक्रिय मामले हैं, जबकि 90,16,289 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में इस वायरस से ठीक होने की दर 94.2, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
देश में 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में दर्ज हुए हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में एक दिन में 11,70,102 नमूनों की जाँच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जाँच संख्या 14,47,27,749 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।