अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार

अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। इस को मद्देनजर रखते हुए देश में प्रत्येक 66 लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। अमेरिका में संक्रमण का पहला मामला 22 जनवरी को सामने आया था। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 58,173 नए मामले सामने आए हैं और 1,243 लोगों की मौत हुई है। देश में मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 61 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।