देश में संक्रमित मामलों की संख्या 15 लाख के पार

देश में कोरोना का कहर (Hail of corona) बढ़ता ही रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 15,69,743 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 87.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.98 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.22 फीसदी रह गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 26,34,76,625 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,73,210 नमूनों की जांच कल ही की गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।