
भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में संक्रमित लोगों की संख्या 19,984 हो गई है, जबकि 640 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 3,870 मरीज ठीक भी हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 552 नए मामले मिले हैं, इसके अलावा 19 मौतें भी हुई हैं।वहाँ कुल मामलों की संख्या 5,218 हो गई है। अब तक राज्य में कुल 251 मौतें हुई हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।