देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से कम

देश में कोरोना (Corona) के मामलों की संख्या 96.77 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 32,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढकर 96,77,203 हो गए हैं। वहीं 391 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,573 हो गई है। अभी 3,96,729 मामले सक्रिय हैं तथा 91,39,901 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 94.45 तथा मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अभी तक 14,77,87,656 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 8,01,081 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।