![Whatsapp](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/08/Whatsapp-696x497.jpg)
फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स जल्द ही एक ही नंबर से चार मोबाइल फोन पर इस सोशल शेयरिंग प्लेटफार्म (Social sharing platform) को चला सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म जिस नये फीचर पर काम कर रहा है, उसमें यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को कम से कम चार डिवाइस पर सिंक कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप का उपयोग एक डिवाइस और एक कंप्यूटर पर किया जा सकता है। कई डिवाइस पर अभी इसका उपयोग संभव नहीं है। इस फीचर की मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे।