
गोल्फ के प्रतिष्ठत रायडर कप गोल्फ टूर्नामेंट (Raider Cup golf tournament) का आयोजन पहले इस साल 25 से 27 सितंबर को किया जाना था, किंतु कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के कारण इसको स्थगित किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह टूर्नामेंट अब इसी समय सीमा में अगले साल 2021 में खेला जाएगा। रायडर कप 2021 और प्रेसीडेंट कप 2022 में आयोजित किया जाएगा। पहले प्रेसीडेंट कप का आयोजन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 तक किया जाना था, लेकिन अब उसके समय में रायडर कप आयोजित होगा और प्रेसीडेंट कप अब एक साल बाद खेला जाएगा।