
आज दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Delhi) सत्येंद्र जैन ने घोषणा की है कि अब पूरी दिल्ली का सीरो सर्वे कराया जाएगा (Sero Survey in Whole Delhi)। यह सर्वे हर महीने के पहले हफ्ते में होगा। इस बार यह 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच दोबारा किया जाएगा।
दिल्ली में अभी जो सीरो सर्वे किया गया था वो सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही हुआ था जोकि 27 जून से 10 जुलाई के बीच में किया गया था। इसके नतीजों से पता चला कि दिल्ली का हर चौथा आदमी कोरोना से पीड़ित है। दिल्ली की करीब 23.40 फीसदी जनसख्या में एंटी बॉडी के लक्षण हैं, यानी सभी में कोरोना वायरस का खतरा है। इसके बाद ही अब दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सीरो सर्वे हर महीने करवाया जाए, ताकि यह पता लग सके कि कितने महीने में कितने लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ था।
सीरो सर्वे उन्हीं लोगों का किया जाता है, जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था और जो अब ठीक हो चुके हैं। जो लोग बीमार होते हैं, उनका सैम्पल नहीं लिया जाता। जिनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी होती है केवल उन्हीं का सैंपल लिया जाता है।