
आज करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production of Karan Johar) के सीईओ अपूर्वा मेहता (CEO Apoorva Mehta) को मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए बुलाया। वे अपना बयान दर्ज कराने के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं (Amboli Police Station), जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। कुछ लोग करण जौहर को सुशांत की मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं और उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। सुशांत सिंह ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म ड्राइव में काम किया था, इसीलिए उसके सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले कल सोमवार को फिल्म निर्देशक महेश भट्ट को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।