अब 65 साल से ऊपर वाले भी कर सकते हैं शूटिंग

अब मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) ने 65 साल से ऊपर वाले कलाकारों को शूटिंग करने की इजाजत दे दी है (Permission to more than 65 years old people)। साथ ही शूटिंग में काम करने वाले वरिष्ठ कर्मचारिेयों को भी छूट दे दी गई है। मुंबई हाई कोर्ट ने वरिष्ठ नागरिकों को, आउटडोर और स्टूडियो में, शूट करने से रोकने वाले सरकारी आदेश को खारिज कर दिया है। अनलॉक 1 में महाराष्ट्र सरकार ने टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन 65 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मना कर दिया गया था। इसके खिलाफ टीवी कलाकार प्रमोद पांडे ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका डाली थी।