अब चलेगी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो!

अब हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM of Uttrakhand) त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे हरी झंडी दे दी है।कल यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (UMTA) की बैठक में मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल परियोजना के प्लान को मंजूरी दे दी। इसे साल 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। सीएमपी प्लान के तहत इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी (Metro between Haridwar and Rishikesh)। दूसरे चरण में नेपाली फार्म से देहरादून (Nepali Farm to Dehradun) तक मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी। हरिद्वार से ऋषिकेश तक 31 किलोमीटर की रेल लाइन पर 20 मेट्रो रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ देहरादून में रोपवे का निर्माण किया जाएगा। साथ ही हरिद्वार में पीआरटी संचालित की जाएगी।