अब फिल्म और टीवी कलाकार ‘समीर शर्मा’ ने की आत्महत्या

अभी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सुलझा नहीं था कि एक और फिल्म तथा टीवी कलाकार (Film and TV Actor) समीर शर्मा ने आत्महत्या कर ली है (Sameer Sharma Suicides)। कल रात मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में 44 वर्षीय समीर ने अपने घर पर फांसी पर लगा ली। रात में पहरेदारी कर रहे  चौकीदार ने बाहर से देखा कि घर के अंदर समीर का शव लटका हुआ है। उसने तुरंत लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मलाड पुलिस मौके पर पहुंची।

समीर फिल्मों तथा टीवी दोनों में अभिनय किया था। उनकी पहली फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ थी। इसके बाद उन्होंने ‘इत्तेफाक’ फिल्म में भी काम किया था।

समीर शर्मा टीवी के कई धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उन्हें ‘कहानी घर घर की’ से मिली थी। आजकल वे ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में सौर्या महेश्वरी का रोल निभा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘दिल क्या चाहता है’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘ज्योति’, ‘वीरानगली’, ‘आयुष्मान भव’, आदि मशहूर धारावाहिकों में भी काम किया है।