
कोरोना महामारी की वजह से अब सब कुछ डिजिटल (All is digital) होता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र अब ‘फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया’ (FDCI) ने भी इस बार फैशन वीक को डिजिटल (Digital Fashion Week) तरीके से कराने का फैसला किया है। उसने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया पेज पर की है। FDCI के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के माहौल में डिजिटल होना समय की मांग है। या तो हम स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें, या फिर इस नए तरीके को स्वीकार कर आगे बढ़ें’। भारत का यह पहला डिजिटल फैशन वीक होगा। इसके जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। यही नहीं, इस बार जुलाई के महीने में होने वाले पेरिस फैशन वीक और मिलान फैशन वीक भी वीडियो फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।