यूपी में अब हर शनिवार-रविवार को लॉकडाउन!

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब हर सप्ताहांत (Every weekend) शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगेगा (Lockdown on every saturday sunday)। इस दौरान सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यूपी सरकार ने यह नई योजना लागू करने का फैसला लिया है। अभी प्रदेश में शुक्रवार 10 जुलाई रात 10 बजे से सोमवार 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके बाद से खबरें आ रही थीं कि अब इसी तरह हर हफ्ते लॉकडाउन लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर ऐसा होने के संकेत दे दिए थे। शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की एक बैठक में लिया गया था। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब से सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुल पाएंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है।