गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों को भी प्रदूषण (Pollution) से मुक्ति मिलेगी। कुछ महीनों बाद ही गाजियाबाद की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) दौड़ने लगेंगी। पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। बकायदा इसके लिए वर्कशॉप तैयार है। बस किराया तय करना बाकी है। गाजियाबाद परिवहन इस योजना पर लगातार काम कर रहा है। इतना ही नहीं इन बसों के लिए 6 रूट भी चिन्हित कर लिये गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इस योजना का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। अकबरपुर-बहरामपुर में 25 हजार वर्गमीटर जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के डिपो, चार्जिंग स्टेशन बन चुके हैं। लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें 25 सीटर होंगी। इन बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध होगी। बस में फ्रंट-रियर एयर सस्पेंशन से लैस होगी।