
एक तरफ राजस्थान में राजनीतिक उठापटक चल रही है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर लगातार छापेमारी जारी है। आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम अशोक गहलोत के भाई (Brother of CM Ashok Gehlot) अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर छापे मारे (ED raids on places of Agarsen Gehlot)। राजस्थान में 6, पश्चिम बंगाल में 2, गुजरात में 4 और दिल्ली में 1 जगह पर छापेमारी की गई है।
दरअसल, अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उनकी कंपनी अनुपम कृषि ने किसानों के लिए कम दाम पर खरीदी गई उर्वरक को अधिक दाम पर मलेशिया और वियतनाम में बेच दिया। ईडी के अनुसार यह लगभग 150 करोड़ का घोटाला है। यह मामला 2007 से 2009 के बीच का जब राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे और देश में कांग्रेस की सरकार थी।