
पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम बढ़ रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे और डीजल में 55 पैसे की वृद्धि की गई। इससे अब तक पेट्रोल की कीमत में कुल 8.50 रुपये और डीजल की कीमत में 10.01 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। इसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए और डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में केवल 36 पैसे का अंतर रह गया है। अगर कुछ दिनों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ऊपर निकल जाती है तो ऐसा पहली बार होगा। वैसे तो वैश्विक स्तर पर डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा होती है, लेकिन भारत में डीजल पर कम टैक्स लगता है, जिसके कारण इसकी कीमत पेट्रोल से कम ही रहती है।