दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब कोरोना के बाद डेंगू भी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia) को अब कोरोना के बाद डेंगू भी हो गया है (Now suffering from Dengue after Corona)। कोरोना से संक्रमित होने के बाद पहले उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से अब उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया है। डेंगू होने के कारण उनकी सेहत और खराब हो गई है तथा उनके प्लेटलेट्स भी लगातार गिरते जा रहे हैं। डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है तथा लगातार उन पर निगरानी रखे हुए है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से वे अपने घर पर ही आइसोलेशन में रह रहे थे। अभी एक दिन पहले ही उन्हें बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।